महाशिवरात्रि पर भुजहुआं के शिव मंदिर में लगेगा भव्य मेला, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाजसेवी रामपुकार सिंह ने गाजीपुर व आजमगढ़ में लगाई निःशुल्क बसें





मौधा। आगामी शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर भुजहुआं स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। हजारों की संख्या में दूर दराज से आए शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर और सुख समृद्धि की कामना करेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाजसेवी रामपुकार सिंह द्वारा निःशुल्क रूप से 15 बसों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे वो श्रद्धालुओं आसानी से मंदिर तक पहुंच सकेंगे। बता दें कि जिले के आखिरी छोर पर स्थित ये शिव मंदिर लोगों के धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है। हर साल यहां शिवरात्रि पर मेला लगता है, जिसमें यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है। सुबह 5 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता रहता है। इस दौरान समाजसेवी रामपुकार सिंह द्वारा महाकाल भक्तों की सुविधा के लिए बसों की भी व्यवस्था की गई है। खानपुर क्षेत्र सहित पड़ोसी जिले में भी उन्होंने कुल 15 बसों का इंतजाम किया है, जिससे होकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचेंगे। ये सुविधाएं मौधा, अनौनी, अठगांवा, खिदिरगंज, रामपुर, गौर व आजमगढ़ से मेहनजापुर में मिलेगी। बस सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है। प्रबंधक रामपुकार सिंह सहित ग्रामीण महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी सहित पुलिस टीम भी शिव मंदिर में मौजूद रहेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्थानांतरण के बाद थानाध्यक्षों ने ग्रहण किए कार्यभार, अपराध पर लगाम लगाने का दिया भरोसा
लोकसभा चुनाव व हिंदू-मुस्लिम पर्वों के लिए अर्धसैनिक बल के साथ पुलिस ने सादात में किया फ्लैगमार्च >>