वाराणसी जोन के एडीजी ने पुनर्निर्मित सिधौना पुलिस चौकी का किया उद्घाटन, सैदपुर में फ्लैगमार्च के दौरान अतिक्रमण देख लगाई फटकार
सैदपुर। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की मौजूदगी में सिधौना के पुनर्निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन शिलापट्ट से पर्दा हटाकर व फीता काटकर किया। भवन के पूजन अर्चन के बाद उन्होंने आगामी चुनाव के दृष्टिगत आमजन से वार्ता भी की। इसके बाद सैदपुर में फ्लैगमार्च किया। सिधौना में कहा कि पुलिस चौकी भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका था। अब नया भवन बन जाने के बाद स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि सिधौना पुलिस चौकी भवन के जर्जर स्थिति में रहने से पुलिस कर्मियों को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही विभागीय कार्य संपादित करने में भी काफी समस्याएं होती थीं। भवन के जर्जर होने के बाद किराए के भवन में भी कुछ दिन कार्य संपादित हुआ, अब नया भवन काफी सहूलियत देने वाला है। इसके बाद इसे पर रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीला पदार्थ या जहरीली शराब बेचते मिलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने भवन बनने में सहयोग देने वालों को भी धन्यवाद दिया। इसके बाद आमजन से सुझाव भी लिए। वहां से चलकर एडीजी, एसपी आदि ने सैदपुर में फ़्लैगमार्च किया। फ्लैगमार्च के पूर्व नई सड़क तिराहे पर जुटे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों व पुलिसकर्मियों से एडीजी ने एक-एक कर परिचय लिया और आगामी चुनाव को लेकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद पूरी फोर्स व एसडीएम के साथ फ्लैगमार्च करते हुए आगे बढ़े। कुछ दूर बढ़ने पर सड़क किनारे कुछ लोगों स्वर किये गए अतिक्रमण को देखा तो बुलाकर फटकारा। इसके बाद उक्त व्यक्ति को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क व उसकी पटरियों पर अतिक्रमण किसी हाल में नहीं होना चाहिए। कहा कि अगर अतिक्रमण किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आगे बढ़ने पर सड़क किनारे कई जगह बोर्ड, बैनर आदि लगाए गए थे, जिस पर उनको भी हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद तहसील के सामने जुटे कुछ युवाओं व मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की। पूछा कि किसी तरह से कोई धमका तो नहीं रहा, कहीं किसी तरह की दिक्कत चुनाव में आये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके बाद जिला मुख्यालय को रवाना हो गए। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल, प्रभारी सीओ बलराम, सैदपुर कोतवाल महेंद्र सिंह, खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव, मिथिलेश दीक्षित, अमित सिंह रघुवंशी, श्यामकुंवर मौर्य, भोला पांडेय आदि रहे।
इसके पूर्व सैदपुर नगर में एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल व प्रभारी सीओ बलराम ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त किया। सीआईएसएफ के एसआई आरएस सिंह के नेतृत्व में आई 571 सी/338 के एक कंपनी जवानों ने पुलिसकर्मियों के साथ पूरे कस्बे में पैदल गश्त किया। सेना की वर्दी में सशस्त्र जवानों के बूटों की धमक सुनकर लोग सकते में आ गए। इसके बाद चुनावी फ्लैगमार्च होने की बात पता चलने पर चैन की सांस ली। कोतवाल महेंद्र सिंह ने कहा कि बिना किसी दबाव के मतदान करें, कोई धमकी या लालच दे तो तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली से शुरू होकर मार्च एनएच से मुख्य बाजार, मुख्य चौराहा, पश्चिम बाजार, रानी चौक, नई सड़क से होते हुए कोतवाली में खत्म हुआ। इस मौके पर एसएसआई विक्रम प्रताप यादव आदि रहे।