डहन के सनबीम वर्ल्ड स्कूल में घर की खराब सामग्री से बच्चों ने बनाये अनोखे व शानदार उपकरण, लोगों ने की सराहना
सैदपुर। क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में वृहद विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत की चेयरमैन सुशीला सोनकर व उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों ने भौतिक विज्ञान के पास्कल सिद्धांत पर जेसीबी मशीन, हाइड्रोलिक ट्राली, एटीएम मशीन, पाइथागोरस प्रमेय का प्रायोगिक सत्यापन, घर के अंदर धुएं या गैस आदि को बाहर निकालने के लिए एग्झास्ट मशीन, चंद्रयान 3, श्रीराम मंदिर, सोलर सिस्टम, धरती द्वारा सूर्य के चक्कर लगाने, रसायन विज्ञान में सब्जियों, फलों के रस में प्रोटीन परीक्षण, रोबोट, पवनचक्की, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, गंदे पानी को साफ करने, बिजली खपत कम करके बिल को कम करने के उपरकण, विद्युत रासायनिक अपघटन व जीव विज्ञान में जन्तु व वनस्पति कोशिकाओं का तुलनात्मक मॉडल जैसी शानदार रचनाएं बनाई थीं। मॉडल के सबसे खास बात ये थी कि इन सभी मॉडल को बच्चों ने घर की खराब पड़ी कचरे जैसी सामग्री से बनाई थी। जिसकी आमजन ने खूब सराहना की। इन सभी मॉडल का चेयरमैन सहित सभी अतिथियों व अभिभावकों ने निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से अतिथि उपकरणों के बाबत जानकारी लेते हुए चल रहे थे। निदेशक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को न सिर्फ किताबी ज्ञान मिले, बल्कि वो सामाजिक की समझ रखते हुए प्रयोगों को खुद से करके देखें। कहा कि अगर हम कोई चीज पढ़ने के साथ उसे करके देखते हैं तो ये हमारे ज्ञान में दोगुनी वृद्धि का कार्य करता है। कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्तीर्ण आने वाले मॉडल्स को सम्मानित किया जाएगा। कहा कि स्कूल में समय समय पर ये आयोजन किये जाते हैं। अतिथियों को निदेशक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के संस्थापक नंदलाल सिंह नंदा, रस्तीपुर के प्रधान अशोक यादव, राहुल सोनकर आदि मौजूद थे। आभार प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने ज्ञापित किया।