भारत विकास परिषद मौनीबाबा शाखा के अध्यक्ष बने गौरव प्रताप, अमित नारायण सचिव





नंदगंज। क्षेत्र के दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में भारत विकास परिषद के नंदगंज स्थित मौनीबाबा शाखा की बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस दौरान आगामी सत्र 2024-25 के लिए प्रक्षेत्र का अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह को बनाया गया है। वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी अमित नारायण सिंह को सौंपी गई। राजेश कुमार सोनी को कोषाध्यक्ष तथा किरण त्रिपाठी को महिला संयोजिका चुना गया। बैठक में संस्था के पदाधिकारियों ने विस्तृत जानकारियां देते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की। शाखा प्रभारी व प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुजीत यादव, प्रवीण द्विवेदी आदि ने परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वनवासी सहायता प्रकल्प, सेवा प्रकल्प, दिव्यांग प्रकल्प, समग्र ज्ञान विकास प्रकल्प, सरल सामूहिक विवाह प्रकल्प एवं अन्य प्रकल्पों के लिए देय आयकर अधिनियम की धारा 80-जी के तहत करमुक्त सेवा पर चर्चा की। इस मौके पर गुरुचरण विश्वकर्मा, विवेकानंद वर्मा, अशोक कुमार सिंह, संदीप पाल, मुकेश श्रीवास्तव, उमेश सिंह, अजय प्रताप, रामाशीष आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, एनएसएस के प्रतीक का किया वर्णन
सादात के बापू महाविद्यालय व रामजग पीजी कॉलेज में शुरू हुआ एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर >>