पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, एनएसएस के प्रतीक का किया वर्णन





गाजीपुर। क्षेत्र के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी चारों इकाईयों का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. बद्रीनाथ सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस हमें ये सिखाता है कि विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर समाज को किस तरह से जागरुक किया जा सकता है। कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है, जिससे वो अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों का दृढ़तापूर्वक सामना कर सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगो के अर्थ को विस्तार से बताया। कहा कि एनएसएस के लोगो में इस्तेमाल लाल व नीला रंगस्वयं सेवकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करता है। वहीं इसमें मौजूद पहिया अपके निर्माण व संरक्षण के चक्र का प्रतिनिधित्व करता है। डॉ लवजी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को समाज से जोड़ता है। इस मौके पर डॉ. त्रिनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र, रामप्रवेश आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय व संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवशंकर यादव ने किया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रुचि मूर्ति सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : संत सत्संग का हुआ आयोजन, संत-महात्माओं को बताया चलते फिरते तीर्थ
भारत विकास परिषद मौनीबाबा शाखा के अध्यक्ष बने गौरव प्रताप, अमित नारायण सचिव >>