सादात के बापू महाविद्यालय व रामजग पीजी कॉलेज में शुरू हुआ एनएसएस का 7 दिवसीय शिविर





सादात। स्थानीय बापू महाविद्यालय और मरदानपुर रामपुर बलभद्र के रामजग पीजी कॉलेज में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। बापू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. त्रिवेणी सिंह ने रासेयो की महत्ता और उपादेयता के साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का विद्यार्थियों से लाभ लेने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की। छात्रा राजस्विनी ने सरस्वती वंदना व स्वाति सोनी और प्रियंका ने स्वागत गीत पेश किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिविर में 50 छात्र-छात्राएं सादात नगर के वार्ड नंबर नौ की मलीन बस्ती को गोद लेकर स्वच्छता, टीकाकरण, नशामुक्ति, मतदाता जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता अभियान जैसे कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर सभासद अजय यादव, शिविरार्थी सौम्या पांडेय, निकिता, नेहा, सुनैना, गुंजा, विनीत, आदित्य, पूर्णेंदु प्रकाश आदि रहे। इसी क्रम में रामजग पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि प्रबंधक मुसाफिर यादव ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता, हर छोटा कार्य ही महान कार्य करने की प्रेरणा देता है। स्वयं को खुश रखते हुए जनमानस की खुशी के लिए निरंतर सकारात्मक सोच के साथ पुनीत कार्य करना चाहिए। मनुष्य का कर्तव्य बनता है कि दूसरों के लिए अपने अच्छे कार्यों से उदाहरण बनें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भोला यादव, लल्लन यादव, राघवेंद्र कुमार यादव, पूजा यादव के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने मरदानपुर की दलित बस्ती में साफ सफाई की। इस मौके पर प्रियंका, पूजा राजभर, पूजा यादव, डिंपल यादव, प्रीति, पूनम, अमृता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत विकास परिषद मौनीबाबा शाखा के अध्यक्ष बने गौरव प्रताप, अमित नारायण सचिव
धनईपुर में संत सम्मेलन व रूद्र महायज्ञ का हुआ आयोजन, वृंदावन की मशहूर टीम ने किया रासलीला का मंचन >>