बहरियाबाद : संत सत्संग का हुआ आयोजन, संत-महात्माओं को बताया चलते फिरते तीर्थ





बहरियाबाद। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संत दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सतगुरु निरंकार परमात्मा का सर्वश्रेष्ठ साकार स्वरूप होता है। इसीलिए सतगुरु को संतों व ग्रंथों ने साक्षात् ब्रह्म बताया है। कहा कि ब्रह्मज्ञानी संत-महात्मा चलते-फिरते तीर्थ होते हैं और इनके दर्शन मात्र से ही हजारों पापों का नाश हो जाता है। सत्संग का शुभारंभ सम्पूर्ण हरदेव वाणी के काव्य पाठ से हुआ। वक्ताओं व भजन गायकों ने विचार व भजन प्रस्तुत किया। इस मौके पर शाखा प्रमुख अमित सहाय, जयराम सिंह, डा. कमेन्द्र सिंह, श्यामप्यारी सिंह, लौजारी राम, शिवकुमार, श्यामा, निर्मला प्रजापति, अनीता आदि रहे। संचालन घूरन प्रसाद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : कवि सम्मेलन व मुशायरे में नामी शायरों ने जमाया रंग, हास्य रचनाओं ने लोगों को गुदगुदाया
पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, एनएसएस के प्रतीक का किया वर्णन >>