बहरियाबाद : कवि सम्मेलन व मुशायरे में नामी शायरों ने जमाया रंग, हास्य रचनाओं ने लोगों को गुदगुदाया





बहरियाबाद। मजहर मेमोरियल पुस्तकालय के तत्वावधान में शनिवार की शाम को कस्बा स्थित मैरेज हाल मे कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल के नामी कवि व शायरों ने जहाँ अपनी रचनाओं से इंसानियत एवं कौमी एकता का संदेश दिया, वहीं हास्य रचनाकारों ने अपनी रचनाओं से देर रात तक श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिपं सदस्य रामकिशुन सोनकर व पूर्व प्राचार्य जफर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद शायर के नातिया कलाम से मुशायरा प्रारंभ हुआ। पुस्तकालय के सचिव व उप्र उर्दू अकादमी के पूर्व सदस्य एहतेशामुद्दीन सिद्दिकी ने कस्बा निवासी व शिक्षाविद प्रो. शाह अब्दुस्सलाम के नाम पर अवार्ड प्रारम्भ करते हुए पहला अवार्ड गनी अजहर रहमानी मुबारकपुरी को दिया। जिसमें पत्र, अंगवस्त्रम व अवार्ड राशि प्रदान की। इस मौके पर शब्बीर अजीजी, शाकिब आजमी, सादी मुबारकपुरी, दिलवर जहानाबादी, हंटर गाजीपुरी, बादशाह राही, जेएम समाजी आदि रहे। संचालन मुख्तार मासूम ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आगामी लोकसभा चुनाव में अपना घोषणा पत्र बनाने के लिए जखनियां में लगी सुझाव पेटिका, लोगों ने डाले सुझावपत्र
बहरियाबाद : संत सत्संग का हुआ आयोजन, संत-महात्माओं को बताया चलते फिरते तीर्थ >>