भट्ठे पर अवैध शराब बनाते 3 गिरफ्तार, दो भागने में सफल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी स्थित एक ईंट भट्ठे पर सोमवार को तड़के पुलिस ने छापेमारी कर अवैध देशी कच्ची शराब व उपकरण संग 3 मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर 2 मजदूर फरार हो गए। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे भितरी चौकी इंचार्ज सुनील दुबे हमराहियों संग धुवार्जुन पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि एकावसपट्टी स्थित एक ईंट भट्ठे पर अवैध शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद चौकी इंचार्ज मय फोर्स पहुंचे तो उन्हें देख वहां मौजूद मजदूर भागने लगे। जिसके बाद उन्होंने दौड़ाकर 3 को धर दबोचा वहीं 2 मौके से फरार हो गए। पकड़े गए मजदूरों ने अपना नाम अनिल उरांव निवासी झारखंड के गुमला जनपद स्थित घाघरा थानाक्षेत्र के चुमनु, विकेश उरांव निवासी साथिया जनपद गुमला व रामशकल निवासी घोड़ाडागर जनपद गुमला बताया। उनके पास से 45 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित बनाने के उपकरण, नौसादर आदि मिले। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 16.14 लाख के दो अन्य विकास कार्यों को चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने किया जनता को समर्पित
तीन दिनों बाद भी नहीं लौटा पड़ोस में आरकेस्ट्रा देखने गया युवक, थाने में दी तहरीर >>