देवकली में सड़क पर पसरा धूल बन रहा दुर्घटना का कारण





देवकली। राजमार्ग 29 को वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन में परिवर्तित करने का काम बेहद तेजी से चल रहा है। जिसके चलते कार्यदायी कंपनी द्वारा कई स्थानों पर समस्याएं भी खड़ी कर दी जा रही हैं। देवकली बाजार से सटे गांगी नदी पर बन रहे पुल के पास सड़क पर करीब 50 मीटर तक मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के चलने से उड़ने वाली भयानक धूल के चलते बाजार सहित आस पास के लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। धूल उड़ने के चलते खाद्य सामग्रियों पर भी धूल जम जा रही है जिसके चलते लोग प्रदूषित चीजें खाने को विवश हैं। बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस मिट्टी को हटाया नहीं गया तो लोग बीमार होने लगेंगे। कई बार को रात में धूल उड़ने से वाहनों को कुछ दिखता भी नहीं है जिससे दुर्घटना होने का भी भय बना हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मना इंटर कालेज का 21वां वार्षिकोत्सव, पूर्व मंत्रियों ने की शिरकत
खत्म हुआ माशिसं का मूल्यांकन बहिष्कार, उपमुख्यमंत्री से मिला चेतनारायण गुट >>