उधर शासन ने दी गोरखा के आईटीआई कालेज को प्रोन्नति, इधर छात्रों से अवैध वसूली करने लगे अनुदेशक, संयुक्त निदेशक से की गई शिकायत
खानपुर। क्षेत्र के गोरखा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में अनुदेशक द्वारा छात्रों से अवैध धन वसूली का सनसनीखेज व शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसके मामले में अनुदेशक की शिकायत की गई है। युवाओं को स्वावलंबी बनाने व रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए इस आईटीआई कॉलेज में छात्रों को अनुदेशक द्वारा अवैध वसूली व प्रशासनिक विवाद के चलते प्रशिक्षण कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वर्ष इस आईटीआई कालेज को स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से उच्चीकृत करते हुए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की मान्यता प्रदान की गई है। जिससे यहां के प्रशिक्षित युवाओं को अब यूपी के साथ ही देश भर की कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। कुल 12 ट्रेड कोर्स वाले इस कालेज में पिछले दिनों दर्जनों छात्रों ने अपने प्रशिक्षण देने वाले वेल्डर अनुदेशक शमशाद खां के खिलाफ अवैध धन उगाही की एक शिकायती पत्र सौंपा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रिंसिपल सौरभ श्रीवास्तव ने अनुदेशक शमशाद पर कड़ी कार्यवाही के लिए संयुक्त निदेशक को पत्र लिखकर संज्ञानित कराया था। प्रशिक्षुओं ने आरोप लगाया कि वेल्डर अनुदेशक प्रयोगात्मक कार्यशाला के नाम पर ढाई हजार रूपए व परीक्षा ने नाम पर 800 रुपये की अवैध वसूली की जाती है। इसके अतिरिक्त निःशुल्क मार्कशीट के लिए भी 300 रुपये मांगने के भी आरोप लगाए हैं। कुल 415 सीटों वाले इस कालेज में सैकड़ों छात्र अपने सुनहरे भविष्य के सपने बुनते हैं। कालेज के अनुदेशकों की मनमानी एवं लेटलतीफी के चलते यहां के प्रशिक्षु छात्र अक्सर परेशान रहते हैं।