लाभार्थियों से उगाही करने वाले प्रधान पर दबाव देने का आरोप, खबर दबाने का दे रहे दबाव





गाजीपुर। जिले के मनिहारी ब्लॉक के सौरी गांव के प्रधान पर पीएम आवास के लाभार्थियों से वसूली के लगे आरोप के बाद अब प्रधान पर मीडियाकर्मी द्वारा आरोप लगाया गया है। मीडियाकर्मी का आरोप है कि खबर को दबाने के लिए प्रधान द्वारा बार-बार फोन करके परेशान किया जा रहा है। गांव के प्रधान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि उनके द्वारा हम लाभार्थियों से 10 से 15 हजार रूपए मांगे जा रहे हैं। कहा कि अभी पूरी किश्त भी नहीं आई और प्रधान अंबिका राम द्वारा रूपए मांगे जा रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रधान ने पूरे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्षियों की साजिश बताया है। बहरहाल, पूरे मामले के बाबत डीएम सहित सीडीओ व जिला परियोजना निदेशक को उनके सीयूजी नंबर के व्हाट्सएप पर सूचना देकर मामले की जानकारी दे दी गई है। पीडी राजेश यादव ने मामला संज्ञान में भी ले लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आखिर क्यों मनाते हैं 1 जनवरी को नया साल, कहां से आई ये परंपरा, पहले 1 जनवरी को नहीं बल्कि इस दिन मनाया जाता था नया वर्ष
जंगीपुर के मदारपुर में खुली नई पुलिस चौकी, एसपी ने फीता काटकर आमजन से की अपील >>