एक बार फिर सादात के कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान में गरीबों के लिए लगा शिविर, डॉ. विजय यादव के चलते 26 लोगों की आंखें हुई ‘जिंदा’





सादात। क्षेत्र के मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव की पहल पर केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई जगहों से पहुंचे आर्थिक रूप से कमजोर कुल 26 जरूरतमंदों के आंखों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करते हुए उनका लेंस प्रत्यारोपण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नेत्र परीक्षण के उपरांत सभी लोगों का ऑपरेशन किया। इसके बाद इन्हें एक माह की निःशुल्क दवा, चश्मा आदि वितरित किया गया। कॉलेज प्रशासन की तरफ से मरीजों और उनके परिजनों के रहने खाने आदि का इंतजाम किया गया था। वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव की देखरेख में इस वर्ष तीसरे सप्ताह ये आयोजन किया गया था, जहां 26 लोगों ने लाभ उठाया। बीते 3 सालों से निःशुल्क आपरेशन कराकर जरूरतमंदों के आंखो की रोशनी लौटने के इस सराहनीय कार्य की दिल से सराहना करते हुए लाभार्थियों ने इस नेक कार्य के लिए कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजय यादव को साधुवाद दिया, जिनके चलते हर साल ये आयोजन होता आ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर तथा समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डा. विजय यादव ने भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता की बात कही। इस मौके पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, अजीत कुमार, अमरनाथ, नन्दिनी, रोमा, श्रवण, सुदर्शन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा क्षेत्र के चर्चित प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज, बीएसए ने किया सस्पेंड, काफी समय से थे चर्चा में
गाजीपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह, हाईकोर्ट के जज ने दिलाई शपथ >>