करंडा क्षेत्र के चर्चित प्रभारी प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज, बीएसए ने किया सस्पेंड, काफी समय से थे चर्चा में





करंडा। क्षेत्र के धरम्मरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात चर्चित प्रभारी प्रधानाध्यापक मंजीत बहादुर सिंह पर आखिरकार गाज गिर ही गई। उन्हें बीएसए हेमंत राव ने निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सहायक शिक्षक मंजीत सिंह स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। बता दें कि उक्त चर्चित शिक्षक के खिलाफ पूर्व में हुई शिकायत के बाद विभागीय निरीक्षण में भी वो अनुपस्थित पाए गए। साथ ही निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों में भी विभागीय आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा रहा था। इसके बाद आयोजित होने वाली संकुल बैठकों में चर्चित शिक्षक द्वारा व्यवधान उत्पन्न करते हुए विभागीय कार्यों को भी प्रभावित किया जा रहा था। उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार नोटिस थमाने के बाद भी चर्चित शिक्षक द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद बीएसए ने मंजीत बहादुर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, करंडा क्षेत्र के ही एक अन्य शिक्षक पर कार्रवाई हो सकती है। वो अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि निलंबित शिक्षक के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप के साथ कुछ माह पूर्व स्थानीय संवाददाता अमित उपाध्याय द्वारा अधिकारियों से शिकायत की गई थी। आरोप था कि निलंबित शिक्षक सहित दो अन्य शिक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इस बाबत अमित ने कहा कि लगातार कई गांवों के स्कूलों से शिकायत आती है कि शिक्षक स्कूल नहीं आते या बहुत कम स्कूल आते हैं। ऐसे मामलों को जब प्रकाशित किया जाता है तो ये उल्टा शिकायत करने लगते हैं। वहीं इस मामले में बीएसए हेमंत राव ने पुष्ट किया कि निलंबित किया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एआरटीओ ने हाईवे पर गलत साइड में चल रहे 32 व बिना रिफ्लेक्टर के 22 वाहनों का काटा चालान, ढाई लाख की वसूली
एक बार फिर सादात के कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान में गरीबों के लिए लगा शिविर, डॉ. विजय यादव के चलते 26 लोगों की आंखें हुई ‘जिंदा’ >>