आलमपुर व देवसिंहा गांव के प्रधानों पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से उगाही के आरोप पर जिले के पीडी ने कही ये बात





करंडा। देवकली ब्लॉक के आलमपुर व देवसिंहा गांव के प्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से की जाने वाली वसूली का जिले के परियोजना निदेशक ने संज्ञान लिया है और इसमें जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। देवसिंहा के प्रधान राजनारायण बिंद पर पूर्व में भी आरोप लगा था कि वो लाभार्थियों से 10-10 हजार रूपए ले रहे हैं। इस मामले में तत्कालीन बीडीओ ने किसी तरह का बयान तक देने से इंकार कर दिया था। आरोप है कि उनके द्वारा आरोप लगाने वाले लाभार्थियों से बयान न लेकर सिर्फ प्रधान के चहेते लोगों से ही बयान लेकर रिपोर्ट लगा दी गई थी। इस मामले में अब जिले के पीडी राजेश यादव से दोनों गांवों के प्रधानों के बाबत सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी मिलने पर कार्रवाई होगी। मामले काफी समय से लटका होने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं है, हमारे द्वारा जांच कराई जा रही है। कई जगहों से शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद जिले भर के 8 ग्राम विकास अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया है। साथ ही एफआईआर तक हुआ है। कहा कि इसकी भी जांच कराई जाएगी, सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार जा रहा ट्रेलर भांवरकोल में धराया, गोकशी के लिए 24 गोवंश लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
बहरियाबाद में हाईस्पीड कार ने बाइक को ऐसा रौंदा कि चाची-भतीजा पुल से सैकड़ों फीट नीचे नदी किनारे गिरे, दोनों की मौत, एक घायल >>