तेज रफ्तार कार ने प्रधान पिता को रौंदा, मौत के बाद अस्पताल पहुंचाकर कार चालक फरार





बहरियाबाद। कस्बा स्थित पानी टंकी त्रिमुहानी से लगभग 200 मीटर आगे परमानपुर (आजमगढ़) मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे ग्राम प्रधान के पिता को रौंद दिया। उपचार के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहरियाबाद के रायपुर के ग्राम प्रधान सिंटू सिंह के पिता अशोक सिंह 65 किसी के विवाह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। अभी वो पानी टंकी से कुछ ही आगे बढ़े थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वो वहीं पर गिर पड़े। इसके बाद आस पास के लोगों ने टक्कर मारने वाली कार में लादकर उन्हें निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मौका पाकर चालक मय कार फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। तीन पुत्रों के पिता अशोक सिंह के दो पुत्रों की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। अभी एक पुत्र भानुप्रताप सिंह की मौत करीब छह माह पूर्व तभी दूसरे पुत्र चंदन सिंह की मौत करीब 5 वर्ष सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने परीक्षार्थी को मारी टक्कर, गंभीर अवस्था में छोड़ हुआ फरार
प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि अनिल राजभर ने बाबतपुर में दी बिरनो के शहीद को श्रद्धांजलि, पैतृक गांव के लिए पार्थिव शरीर हुआ रवाना >>