भाजपा ने जिले भर में बूथ स्तर पर मनाई भारत रत्न स्व. अटल की 99वीं जयंती, उनके ‘सुशासन’ को किया याद





गाजीपुर। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयन्ती को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में जिले भर में बूथ स्तर पर मनाया। इस दौरान जिला कार्यालय कविता और संस्मरणों पर आधारित संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि अतुलनीय नेतृत्व क्षमता के धनी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने 24 सहयोगी दलों की सरकार को विचार भिन्नता के बावजूद चलाकर अपना कार्यकाल पूरा किया। पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद लगातार बढ़ते विदेशी व खासतौर अमेरिकी दबाव को भी न मानते हुए भारत के सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भारत की सभ्यता, संस्कृति और सम्मान के साथ ही विकास को भी उन्होंने गति प्रदान किया। उन्होंने राजनैतिक शुचिता को सदैव सम्भालकर रखते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया। इस मौके पर कृष्णबिहारी राय, व्यास मुनि राय, शोभनाथ यादव, ओमप्रकाश राय, माया सिंह, मारकंडेय सिंह, हरिप्रसाद पांडेय, दयाशंकर पांडेय, संतोष जायसवाल, विनोद अग्रवाल, अमरनाथ तिवारी आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनौनी बाजार में बना पहला व्यापार मंडल, सर्वसम्मति से उमेश अध्यक्ष व गोपाल को चुना गया उपाध्यक्ष
अयोध्या में भी आए थे काम, क्रोध व लोभ, तीनों एक साथ मिले तो श्रीराम को राजगद्दी की जगह मिला वनवास - विनोद शास्त्री >>