जखनियां के कटघरा, करंडा के रामनाथपुर व जमुआंव में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन





जखनियां। क्षेत्र के कटघरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश में 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही अब तक देश में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रम में जनधन से लेकर प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्यवती योजना, बीपीएल महिलाओं को फ्री रसोई गैस, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, कोरोना काल से ही फ्री अनाज योजना गरीबों के लिए चलाई जा रही है। इस मौके पर राजेश राजभर, रामराज बनवासी आदि रहे।

करंडा। क्षेत्र के रामनाथपुर में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी पात्रता पूरी करने वाले ग्रामीणों से अपील किया कि वो योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने उज्ज्वला, पीएम आवास, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी। योजनाओं की जानकारी देने के लिए वैन भी गांव में पहुंची थी। ब्लाक के अधिकारियों कर्मचारियों ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशीष दूबे, एडीओ समाज कल्याण अमित कुमार, सचिव अशोक कुमार सिंह, पशु चिकित्सक डॉ जनार्दन यादव आदि रहे।

इसी क्रम में जमुआंव में भी लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ अरविंद यादव, ग्राम प्रधान अंकेश सिंह सोनू, आशीष दूबे, अमित कुमार, सचिव जयप्रकाश पाल, डॉ जनार्दन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां के एचडीएफसी बैंक की बंद शाखा में अचानक बजने लगा सायरन, पूरे बाजार में मचा हड़कंप
सैदपुर क्षेत्र में नाबालिग संग दुष्कर्म व हत्या का प्रयास करने वाले दुष्कर्मी को आजीवन कारावास, जुर्माना >>