सैदपुर डायट में चल रहे 5 दिवसीय सुरक्षा व संरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन, जिले के 100 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण





भीमापार। सैदपुर के डायट सभागार में चल रहे पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में राज्य शैक्षिक और अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के माड्यूल पर आधारित विषय सुरक्षा एवं संरक्षा : लर्निंग आउटकम्स से जुड़ाव, सुरक्षा एवं संरक्षा : अभिप्राय एवं आयाम, विद्यालय स्तर पर स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आपदा एवं आपदा प्रबन्धन, सड़क सुरक्षा एवं यातायात, साइबर सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दे, कानूनी प्रावधान व नीतियां, शिकायत निवारण तंत्र, विभिन्न स्तरों पर हितधारक : उनकी जिम्मेदारियां एवं अपेक्षाएं, सुरक्षा संरक्षा किट व आकस्मिक चिकित्सा, बाल सुरक्षा एवं संरक्षा समिति और सुरक्षा योजना निर्माण के चरण आदि महत्वपूर्ण विषयों पर पीपीटी, वीडियो और गतिविधियों आदि के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डायट प्रवक्ता व ट्रेनिंग के नोडल डॉ. मंज़र कमाल ने प्रशिक्षण में सुरक्षा एवं संरक्षा के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से इसे अपने-अपने विद्यालयों और सामाजिक परिवेश में अमल में लाने की बात कही। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभुराम चौहान व राजीव पाठक ने इस कार्यशाला के उद्देश्य, महत्व और उपयोगिता आदि के बारे जानकारी दी। कहा कि ये प्रशिक्षण आज के समय में एक अद्भुत, आवश्यक और दैनिक जीवन में बच्चों के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है। इस दौरान जिले भर से आए कुल 100 प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रवक्ता राजवंत सिंह, अभय चंद्रा, आलोक तिवारी, आलोक कुमार, बृजेश कुमार, राकेश यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एलआईसी के यूनिट सम्मेलन का हुआ आयोजन, जीवन उत्सव योजना की दी गई जानकारी
अंग्रेजों के जुल्म के मूक गवाह माहपुर हॉल्ट पर 4 दिनों से चल रहा अनशन खत्म, डीआरएम ने भेजा प्रतिनिधि >>