एलआईसी के यूनिट सम्मेलन का हुआ आयोजन, जीवन उत्सव योजना की दी गई जानकारी
जखनियां। एलआईसी शाखा में यूनिट सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल के मार्केटिंग मैनेजर मनीष अंग्रीस ने सीएलईए व उनसे संबंधित अभिकर्ताओं को एलआईसी की नई योजना जीवन उत्सव की जानकारी दी। विशेषता को गिनाते हुए बताया कि यह बहु उद्देशीय योजना है। जिसमें विभिन्न प्रकार की विशेषताएं हैं। इस योजना में गारंटी युक्त भुगतान देने के साथ ही कम समय में पूर्ण होकर आजीवन 10 प्रतिशत तक के पेंशन भुगतान मिलने की गारंटी है। इसके माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को भविष्य में काफी सहूलियत दी जाएगी। कहा कि पेंशन का हकदार नौकरीपेशा, व्यवसायी, किसान, मजदूर आदि सभी होते हैं। इस योजना के जरिए उन्हें लाभान्वित किया जा सकता है। बताया कि एलआईसी में भारत सरकार की तरफ से प्रदत्त सोवरेन की गारंटी है। कहा कि सोवरेन की गारंटी किसी और वित्तीय संस्था में नहीं है। बताया कि यह संस्था तमाम आरोप व प्रत्यारोपण को झेलने के बाद भी वित्तीय क्षेत्र में पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है। इस मौके पर सैदपुर शाखा प्रबंधक एसबी सिंह, जखनियां के शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह, शाखा प्रबंधक विक्रय आनंद कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार पांडे आदि रहे।