सैदपुर डायट में लगी 5 दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला, जिले के 100 शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
भीमापार। सैदपुर नगर स्थित डायट सभागार में बेसिक शिक्षा परिषद के 100 शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय पांच दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात डायट प्रवक्ता व प्रशिक्षण के नोडल डॉ मंजर कमाल ने प्रशिक्षण की पूरी रूपरेखा को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने सुरक्षा एवं संरक्षा के सभी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से इसे अपने-अपने विद्यालयों और समाज में लागू करने की अपील की। वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक ने प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने ने इस कार्यशाला को मौजूदा माहौल में एक शानदार, आवश्यक और दैनिक जीवन में विशेषकर बच्चों के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया। संदर्भदाता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने ’सुरक्षा एवं संरक्षा के अभिप्राय और आयाम’ विषय पर पीपीटी आदि की मदद से प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके बाद प्रतिभागी शिक्षकों को विभिन्न समूहों में बांटकर सामूहिक गतिविधि कराई गयी। इसके बाद सभी समूहों ने उसे पेश किया। दूसरे सत्र में संदर्भदाता मणिकांत चौबे ने ’स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ विषय पर प्रशिक्षण दिया और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद पुनः गतिविधि कराई गई। इस मौके पर प्रवक्ता अभय चंद्रा, डॉ शाज़िया रशीदी, डॉ सर्वेश राय, आलोक तिवारी, बृजेश कुमार आदि रहे। अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक उदयभान ने किया।