सैदपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, बदमाश द्वारा धमकी देने पर एसडीएम को पत्र देकर की मांग





सैदपुर। क्षेत्र के सौन्हुली गांव निवासी सैदपुर तहसील के अधिवक्ता अशोक कुमार ने थाने में तहरीर व एसडीएम को पत्रक दिया है। आरोप लगाया कि गांव निवासी मोनू कांत पुत्र नंदलाल पर धारा 308 में मुकदमा दर्ज है और वो क्षेत्र में बाइक छिनैती आदि घटनाओं में जमानत पर बाहर है। बताया कि दो दिन पूर्व 3 दिसंबर की रात 10 बजे मोनू अपने साथी शेरू पुत्र मेवालाल व दो अज्ञात के साथ शराब के नशे में गालियां देते हुए मेरे घर पर आकर दरवाजा पीटने लगे। इसके बाद वो सोमवार को मेरे भाई के स्कूल में पहुंचे। वहां उसे पढ़ाने के दौरान जान से मारने की धमकी देने लगे। घटना के बाबत नंदगंज थाने में शिकायत करने के साथ ही अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर में आए दिन घर में कलह करने वाली पत्नी ने दिया ताना तो पति ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, इकलौते बेटे की मौत के बाद मां-बाप का बुरा हाल
सैदपुर में लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने ने आमजन से की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील >>