बहेरी के उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन, बच्चों के टॉप 3 आविष्कारों को सीओ ने किया सम्मानित



सैदपुर। खानपुर क्षेत्र के बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन किया गया। इस दौरान सबसे बेहतरीन उपकरण बनाने वाले 3 टीमों को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने मेडल पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।



इस दौरान पिछड़े क्षेत्र को किस तरह से विकसित क्षेत्र बनाया जाए, इस विषय पर उपकरण बनाने वाले श्रेयस यादव, कृष यादव, रोहित राजभर व अश्वनी यादव की टीम को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं एसिड की बारिश के कारण और इन्हें किस तरह से रोका जाए, इस पर उपकरण बनाने वाली टीम के आयुष सिंह, यशराज गुप्ता, सुधांशु सिंह व मानस बरनवाल को द्वितीय पुरस्कार और विद्युत उत्पादन केंद्र का उपकरण बनाने वाले गौरव विश्वकर्मा व आदित्य यादव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्युत उत्पादन केंद्र बनाने के दौरान बच्चों ने पहाड़ी क्षेत्र पर उपयोग होने उपकेंद्र के साथ ही विदेशों में वाहनों के चलने से विद्युत बनाए जाने के उपकरण को बनाकर दिखाया था। बताया कि कुछ देशों में इस तरह की तकनीक का प्रयोग हो रहा है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने 3 हिस्सों में बंटे प्रदर्शनी को बारी-बारी से जाकर देखा। करीब 200 प्रदर्शनियों को देखने में उन्हें करीब डेढ़ घंटों का समय लगा, इसके बावजूद वो हर एक बच्चे के पास गए और उससे बात करके उनका हौसलाफजाई करने के साथ ही उनसे उपकरण से संबंधित प्रश्न भी पूछा। बच्चे भी काफी उत्साहित दिख रहे थे। इसके अलावा बच्चों ने चंद्रयान 3 का मॉडल, प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपकरण, चोरी सहित खेतों को जानवरों से बचाने के लिए लेजर फेनसिंग, वाटर प्यूरीफायर, मानव शरीर को अंदर से समझने के उपकरण, भौतिक विज्ञान के पास्कल सिद्धांत पर जेसीबी मशीन, हाइड्रोलिक ट्रॉली आदि बनाई थी। बच्चों ने सभी उपकरण घर में मौजूद बेकार पड़ी चीजों का उपयोग करके बनाई थी। जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की। सीओ ने बच्चों के शानदार प्रयास को जमकर सराहा। निदेशक अतुल सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा की बदौलत उन्होंने ये बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके पूर्व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें बच्चों ने सब्जियां व फल के रूप में डांस किया तो छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद निदेशक अतुल सिंह ने क्षेत्राधिकारी व खानपुर के थानाध्यक्ष प्रवीण यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक रामगोपाल सिंह, संरक्षक बृजेश सिंह, प्रिंसिपल अस्मिता सिंह, कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, देवेंद्र सिंह, अमृता सिंह, सुनीता वर्मा, निकहत परवीन आदि रहे। आभार निदेशक अतुल सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद में तेज रफ्तार टोटो ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत के बाद मचा कोहराम
खानपुर में आए दिन घर में कलह करने वाली पत्नी ने दिया ताना तो पति ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, इकलौते बेटे की मौत के बाद मां-बाप का बुरा हाल >>