सादात स्थित पंचायत भवन में चोरी करने वाले शातिर पिता-पुत्र सहित 3 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद





सादात। स्थानीय पुलिस ने बीते 19 नवंबर को पंचायत भवन में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पिता-पुत्र सहित 3 शातिर चोरों के चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उनके पास से चोरी के सामान में मॉनीटर, माउस, कीबोर्ड, बैटरी व इन्वर्टर बरामद हुआ है। बीते दिनों हुई टांडा बैरख ग्राम पंचायत भवन में चोरी के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी। इस बीच सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने टांड़ा पुल से तीन संदिग्धों को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया। उन्होंने अपना नाम राजेश राय पुत्र स्व. शिवनाथ राय, आशुतोष राय राहुल पुत्र कुसमाकर राय व अमित राय पुत्र राजेश राय निवासी डोरा सादात बताया। बताया कि चोरी उन्होंने ही की थी। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। चोरों में राजेश व अमित आपस में पिता-पुत्र हैं। बताया कि दोनों साथ ही चोरियों को अंजाम देते थे। तीनों चोर बेहद शातिर हैं। उनके राजेश के खिलाफ 3, उसके पुत्र अमित व आबकारी एक्ट सहित कुल 6 व आशुतोष राय के खिलाफ कुल 2 मुकदमे दर्ज हैं। उनकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। टीम में उप निरीक्षक विनोद सिंह, कां. अरुण कुमार और विनेश पाल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 राज्यों में मिली प्रचंड जीत से गाजीपुर में उत्साहित हुए भाजपा कार्यकर्ता, मिठाईयां खिलाकर व ढोल नगाड़े बजाकर मनाया जश्न
खानपुर क्षेत्र में 6 बदमाशों ने युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा युवक >>