3 राज्यों में मिली प्रचंड जीत से गाजीपुर में उत्साहित हुए भाजपा कार्यकर्ता, मिठाईयां खिलाकर व ढोल नगाड़े बजाकर मनाया जश्न
गाजीपुर। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का उत्साह गाजीपुर में देखने को मिला। जीत के बाद भाजपा के छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी और नारों के बीच ढोल नगाड़े बजाते हुए थिरकते दिखे। उन्होंने शंखनाद करते हुए पार्टी का झंडा लहराकर जश्न मनाया। देश के तीन बड़े व प्रमुख राज्यों में जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जश्न मनाया। जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत ने आईएनडीआई गठबंधन के जाति पर आधारित उफान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गरीब, महिला, किसान और युवा ही जाति हैं और इन्होंने ही इस जीत पर अपना मुहर लगाया है। विनोद अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के इस चुनाव परिणाम में देश की जनता ने यह बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वमान्य नेता हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणाम से आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं का रहा सहा साहस भी अब जवाब दे रहा है। उनके नेता किसी दूसरे रोजगार की तलाश में अब एकजुट हो रहे होंगे।इस मौके पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अवधेश राजभर, रविप्रकाश, अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, गर्वजीत सिंह, मनोज बिंद, विश्वप्रकाश अकेला, गोपाल राय, सुनील गुप्ता, मुरली कुशवाहा, विवेकानंद पांडेय, विनोद गुप्ता, मनीष वर्मा, श्रीप्रकाश केशरी, रंजीत कुमार, शनि चौरसिया, वीरेन्द्र चौहान, हर्ष, परवेज खान आदि रहे। इसी क्रम में नन्दगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस जीत पर जश्न मनाया गया। उन्होंने संकट मोचन धाम पर आरती उतारकर इस अभूतपूर्व जनसमर्थन के लिए जनता व भगवान का आभार प्रकट किया। इसके बाद आतिशबाजी करके जश्न मनाया। इस मौके पर विनीत शर्मा, मयंक जायसवाल, संतोष पाण्डेय, मुकेश श्रीवास्तव, गौरव सिंह, अशोक सिंह, विकास सिंह, शिवम पांडेय, राजेश जायसवाल, दुर्गेश सिंह, अश्वनी बिंद आदि रहे।