मुख्तार के करीबी नगर पालिका अध्यक्ष सहित 4 के घर पहुंची पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर घरों पर चिपकाई कुर्की की नोटिस





गाजीपुर। गैर जमानती वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी व बहादुरगंज नपा चेयरमैन रियाज अंसारी, परवेज जमाल व दो अन्य आरोपितों के खिलाफ प्रशासन ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा की और कुर्की के बाबत पूरे क्षेत्र में मुनादी कराई। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की टीम संबंधितों के घर पहुंची और मुनादी कराते हुए उनके घरों के बाहर कुर्की की नोटिस चस्पा की। कहा कि इस नोटिस के बावजूद अगर फरार आरोपी हाजिर नहीं हुए तो उनके घरों की कुर्की कराई जाएगी। बता दें कि बहादुरगंज नपां की पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन का पति रियाज अंसारी वर्तमान में चेयरमैन है। निकहत परवीन ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर बहादुरगंज के ही एक मदरसे में सहायक शिक्षक के पद तैनाती ली थी और नौकरी कर रही थी। इस मामले की शिकायत के बाद अल्पसंख्यक विभाग ने जांच की तो शिकायत सही मिली। जिसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और मुख्य आरोपी निकहत के साथ ही उसके पति रियाज अंसारी, बहादुरगंज के वार्ड 12 कसाब टोला निवासी परवेज जमाल, वार्ड 2 निवासी नजीर अहमद पुत्र स्व. सलामतुल्लाह व कोपागंज मऊ निवासी जियाउल इस्लाम पुत्र स्व. अब्दुल के खिलाफ कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने निकहत को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाकी के आरोपी उसी समय फरार हो गए थे। तभी से वो फरार चल रहे हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ बैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी के सहयोगी होने के नाते उन्हें सहयोगियों से खासा संरक्षण मिल रहा है। जिससे अब तक वो पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में हुए जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में 70 में 5 मामले निस्तारित, डीएम ने किया बूथ का निरीक्षण
भाजपा जिलाध्यक्ष ने महा अभियान के तहत बूथों पर जाकर देखी सूची, कार्यकर्ताओं से की अपील >>