जखनियां में हुए जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में 70 में 5 मामले निस्तारित, डीएम ने किया बूथ का निरीक्षण
जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां अध्यक्षता करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी पहुंचीं। उनके साथ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य भी रहे। इस दौरान कुल आईं 70 शिकायतों में से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच के बाद निस्तारण का निर्देश दिया गया। दिवस में समस्याओं के निस्तारण में देरी होने के चलते कुछ शिकायतकर्ता दूसरी व तीसरी बार शिकायत लेकर पहुंचे थे। जिस पर डीएम ने शिकायतों को जांच के बाद जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। इसके पश्चात डीएम ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लिया। डीएम तहसील के पास स्थित मंदरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने संबंधित बीएलओ से आवश्यक जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कमलेश यादव, तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य आदि रहे।