देवसिंहा में धनउगाही मामले में बिना शिकायतकर्ताओं से बयान लिए चले गए बीडीओ, प्रधान के चहेते लाभार्थियों से बयान लेने का आरोप
करंडा। देवकली के देवसिंहा गांव के प्रधान द्वारा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। जिसके चलते पीड़ितों में आक्रोश है। गांव में आवास योजना के लाभार्थियों से प्रधान द्वारा 10-10 हजार रूपए वसूले जा रहे थे। इस मामले में बीडीओ से वार्ता करते हुए स्थानीय पत्रकारों ने उनसे बयान लेना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद पूरे मामले से पीडी को अवगत कराया गया तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का भरोसा दिया था और देवकली के बीडीओ को जांच का निर्देश दिया था। इसके बाद बीडीओ गांव में जांच को भी पहुंचे लेकिन गांव में प्रधान के चहेते लाभार्थियों को ही बीडीओ के सामने पूछताछ के लिए खड़ा किया गया और वो उनसे ही पूछताछ करके चले भी गए। उन पात्रों ने भी प्रधान के पक्ष में ही बयान दिया था। इस बाबत जब प्रधान पर धनउगाही का आरोप लगाने वाले पात्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीडीओ गांव में आए लेकिन आरोप लगाने वालों से कुछ पूछा ही नहीं। ऐसे में पूरी जांच संदेह के घेरे में है कि जिन्होंने आरोप लगाया, उनसे बीडीओ ने बयान ही नहीं लिया। ऐसे में जांच में सत्यता का क्या आधार है? पीड़ितों ने फिर से व निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।