विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व अनियमितता का आरोप, 5 दिसंबर से लंका मैदान गेट पर सत्याग्रह करेंगे विवेक शम्मी
गाजीपुर। समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने कचहरी स्थित पत्रकार भवन में जिला व नगर प्रशासन पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। नगर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने में उन्होंने व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितता के सथ ही गुणवत्ता की कमी तथा समय सीमा के अंदर कार्य को न करने, जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ने आदि को लेकर आरोप लगाया। कहा कि नगर में सीवर का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है। उन्हें न तो सरकार का, न तो प्रशासन का और न ही आमजन का भय है। खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। कहा कि सीवर के कार्य में हो रही देरी के चलते पूरा शहर धूल के गुबार में बदल चुका है। लोग धूल के चलते सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं। सीवर की खुदाई के कारण जर्जर हुई सड़कों के चलते रोजाना दर्जनों लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। सड़कों की बदहाली और अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर लंका मैदान के गेट 4 पर आगामी 5 दिसंबर से समस्याओं के समाधान तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।