प्रेरणा ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में जूनियर शिक्षकों ने सैदपुर में किया धरना प्रदर्शन, सौंपा पत्रक
सैदपुर। नगर स्थित बीआरसी सभागार में उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया और इसके बाद अपना मांगपत्र खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। धरना देते हुए जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने संगठन द्वारा शिक्षक हित में की जा रही मांगों के बाबत कहा कि शिक्षकों की निजता भंग करते हुए सरकार ने प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति शुरू की है। जिसका संगठन विरोध करते हुए वापिस लेने की मांग कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का सम्मानजनक मानदेय, पदोन्नति, अर्ध अवकाश आदि की मांग की। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का विरोध करते हुए कहा कि ये हमारे साथ ज्यादती है। कहा कि कई बार नदी पर नाव न मिलने, बैलगाड़ी फंसे होने, बाइक व साइकिल खराब होने आदि किसी भी कारण से शिक्षक लेट हो जाते हैं। ऐसे में अगर वो लेट हो गए तो अनुपस्थित माने जाएंगे। ऐसे में वो स्कूल में उपस्थित होकर भी अनुपस्थित माना जाएगा। कहा कि शिक्षा विभाग के अलावा प्रदेश के किसी भी विभाग में ऑनलाइन उपस्थिति की ये व्यवस्था नहीं है। उन्होंने इस प्रणाली को खत्म करने की मांग की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक बीईओ को सौंपा। कहा कि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश नेतृत्व के कहने पर प्रदर्शन का कद बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र यादव, अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह यादव, दिवाकर सिंह यादव, पियूष श्रीवास्तव, चंद्रशेखर यादव, डॉ. सुरेश सिंह, रत्नेश जायसवाल आदि रहे।