10 हजार का फोन बचाने को लगाते हैं कवर तो बेशकीमती जीवन बचाने के लिए क्यों नहीं लगाते हैं हेलमेट - एसपी
गाजीपुर। नगर के सेंट जांस स्कूल में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से बच्चों ने यातायात जागरूकता के बाबत आवश्यक सवाल जवाब किया। पूरे प्रदेश में चल रहे यातायात माह के तहत स्कूल में आयोजित इस कार्यशाला में एसपी पहुंचे और बच्चों को यातायात नियमों के बाबत जागरूक किया। कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर चलते समय हमें आवश्यक नियमों का पालन करना चाहिए। ये नियम हमें बांधने के लिए नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। कहा कि बाइक चलाने के दौरान हमें हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। जिस तरह से हम 10 हजार रूपए कीमत के मोबाइल को भी सुरक्षित रखने के लिए कवर लगाते हैं, उसी तरह हमें बाइक चलाते समय अपनी बेशकीमती जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। कहा कि पूरे शरीर में सिर का हिस्सा ही दुर्घटना के दौरान सबसे अधिक खतरा झेलता है। कहा कि घर व पड़ोस के लोगों को भी इसके बाबत जागरूक करें। बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के गाड़ी न चलाएं, चलाते समय मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल न करें। बहुत जरूरी फोन हो तो वाहन रोककर बात करें। इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 1076 आदि के बाबत जानकारी दी।