इंटर कॉलेज में श्रद्धापूर्वक याद किए गए महात्मा ज्योति राव फुले, योगदानों को किया गया याद





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित स्व. रामप्रसाद स्मारक इण्टर कालेज में महात्मा ज्योतिराव फूले महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके माल्यापर्ण किया गया। पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फूले का जन्म उस समय हुआ जब देश में अंन्धविश्वास, भेदभाव व सामाजिक कुरीतियां चरम सीमा पर थीं। इन्हें समाप्त करने के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया और समाज को नयी दिशा दी। उनके दिए गए संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। कहा कि उनके संदेश हर पीढ़ी का पथ प्रदर्शक है। कहा कि उन्होंने बालिकाओं की भ्रूण हत्या, बाल विवाह, जाति प्रथा और छुआछूत सहित धार्मिक आडंबरों का विरोध करते हुए आजीवन संघर्ष किया। कहा कि डॉ अम्बेडकर ने उन्हें अपना गुरु मानते हुए कहा था कि यदि इस धरती पर महात्मा ज्योति राव फुले जन्म नहीं लेते तो अम्बेडकर का भी निर्माण नहीं हो पाता। इस मौके पर अजय कुशवाहा, देवनाथ कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, राजनाथ कुशवाहा, नरेन्द्र मौर्य, रामलाल मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा के जिला कार्यालय पर मनाई गई महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि, दी श्रद्धांजलि
कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान को दिया गया गेंहू की बुआई व बुआई के उपकरणों के रखरखाव का प्रशिक्षण >>