सैदपुर व जखनियां में प्रशासन ने चलाया अभियान, सैदपुर में आधा दर्जन स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर





सैदपुर। शासन ने एक बार फिर से क्षेत्र में तेज आवाज में बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद नगर में तड़के ही पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर आधा दर्जन सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों व से लाउडस्पीकर उतरवाया और कईयों के डेसीबल कम कराए। शासन के आदेश के बाद हेड कांस्टेबल अशोक यादव, जुगलेश दुबे, जयबहादुर, अजय पटेल आदि ने सुबह तड़के ही अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नगर के करीब आधा दर्जन सार्वजनिक, मंदिर व मस्जिदों पर लगाए गए ध्वनि विस्तार यंत्रों को उतरवाया। इसके अलावा कई स्थानों पर आवाज का डेसीबल कम कराया और उसी मानक पर आगे भी बजाने का निर्देश दिया।

जखनियां। शासन के निर्देश पर कोतवाल तारावती यादव ने मय फोर्स क्षेत्र के सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लगाए गए ध्वनि प्रसारण यंत्रों की जांच की और आवश्यक निर्देश दिया। सुबह 5 से 7 बजे तक उन्होंने अभियान चलाया। जिसमें स्थानीय कस्बा सहित पदुमपुर, भुड़कुड़ा, बुढ़ानपुर, रामपुर बलभद्र आदि गांव शामिल रहे। निर्देश दिया कि वो ध्वनि प्रसारण यंत्र को उतार लें या तो निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाएं। मानक से अधिक आवाज में बजने की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मौनी बाबा धाम पर गंगा स्नान करने आए युवक की बाइक गायब
कुछ ही मिनटों के अंतराल पर सैदपुर में हुई दो दुर्घटनाएं, महिला व अधेड़ की हालत गंभीर, रेफर >>