रामपुर मांझा के मुख्य मार्ग पर लंबे अरसे से है जल निगम की पाइप में लीकेज, दूभर हुआ लोगों का आवागमन
देवकली। क्षेत्र के रामपुर मांझा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर जल निगम की पाइप का लीकेज होने के कारण हमेशा कीचड़युक्त पानी जमा रहता है। जिसके चलते आगजन का आवागमन दूभर हो गया है। वहां से गुजरने का साफ मतलब है कि उसमें फिसलकर गिरना तय है। जर्जर पाइप बदलने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। अब तक लीकेज की समस्या का निदान नहीं किया जा सका है। जल निगम द्वारा आपूर्ति बन्द होने पर कीचड़युक्त जल पाइप में भर जाता है और जैसे ही आपूर्ति शुरू होती है, कीचड़युक्त पानी पाइप के सहारे उपभोक्ताओं तक पहुंच जाता है। जिसके चलते विवश होकर लोग उसी गन्दे पानी को छानकर किसी तरह उपयोग कर रहे हैं। लीकेज के चलते कीनाराम कुटिया पर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा होती है। उन्हें उसी गंदे पानी से होकर पूजा अर्चना के लिए जाना पड़ता है। गांव के सुभाष चन्द्र पाण्डेय, शोभनाथ सिंह, जितेन्द्र सिंह, वंश बहादुर सिंह, तेजबहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह आदि ने मांग किया कि लीकेज की समस्या को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि लोगों का आवागमन दुरूस्त हो सके।