दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते जखनियां में लगातार लग रहा जाम, आमजन के साथ दुकानदारों का भी हो रहा नुकसान
जखनियां। स्थानीय कस्बे के चौजा तिराहा से सब्जी मंडी, रेलवे चौराहे तक की सड़क पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने के चलते लगातार लग रहे जाम के झाम से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। इसके चलते आमजन को ही नहीं, बल्कि दुकानदारों को भी व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ता है, इसके बावजूद अतिक्रमणकारी बाज नहीं आते। इसके चलते बाजार में आने वाले छोटे-बड़े वाहन मालिक भी वाहनों को पटरियों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं और जब दुकानदार मना करते हैं तो वो उनसे गाली गलौज पर भी उतारू हो जाते हैं। कस्बे में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ पीआरडी के गिने चुने जवान रहते हैं जो किसी भी मामले में चुप ही रहते हैं। कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि बाजार में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी रहती हैं, फिर भी ऐसी शिकायत है तो अभियान चलाकर सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा।