मुख्तार अंसारी के घर के पास हुई गोलीबारी का आरोपी गिरफ्तार, बहन को भगाकर शादी करने से नाराज होकर जीजा को मारी थी गोली





मुहम्मदाबाद। माफिया मुख्तार अंसारी के मुहम्मदाबाद कस्बे में स्थित फाटक नाम से चर्चित आवास के पास एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारे जाने के मामले में 24 घंटे के भीतर ही क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल कर ली। टीम के प्रभारी रामाश्रय राय ने मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस के सहयोग से घटना को अंजाम देने वाले युवक आमिर खान उर्फ भोलू पुत्र याकूब खान निवासी वार्ड 8 शेख टोला को अदिलाबाद चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। हुआ ये कि अंजू उर्फ अंजुमन पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी मंगल बाजार और शाहिद पुत्र भोलू अंसारी निवासी दर्जी टोला शनिवार की रात एक दुकान के पास बैठे थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें अंजुमन गम्भीर रुप से घायल हो गया। वहीं भोलू भी घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि घायल अंजुमन मुहम्मदाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कुछ माह पूर्व उसने पकड़े गए आरोपी आमिर खान की बहन से उसके परिजनों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी कर ली थी। आमिर ने बताया कि समाज के ताने से तंग आकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने यह भी बताया कि हम लोग पठान है जबकि अंजुमन कुरैशी है। ऐसे में उसकी बहन की शादी उसके साथ होने से बिरादरी में उसकी और उसके परिवार के लोगों की बेइज्जती हो रही थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार में एलईडी टीवी पर हुआ विश्वकप का प्रसारण, फौलादपुर में भारत की जीत के लिए किया गया हवन
भाजपा यूपी ने गाजीपुर में अशोक मिश्र को किया रिप्लेस, राकेश त्रिवेदी को बनाया पार्टी का जिला प्रभारी >>