जखनियां में छठ पर प्रधानों ने पोखरों व सरोवरों की कराई सफाई, कम होने पर भरवाया पानी, महंगाई पर आस्था भारी





जखनियां। छठ पर्व के सकुशल आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधि लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हैं। क्षेत्र के कई अमृत सरोवरों के किनारे प्रधानों द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। इसी क्रम में बारोडीह में प्रधान धीरेंद्र गिरी द्वारा शिवालय स्थित पोखरे के चारों ओर इंटरलॉकिंग कराकर न सिर्फ प्रकाश की व्यवस्था की गई, बल्कि पोखरे में पानी कम होने पर उसमें पानी भी भरवाया, ताकि व्रतियों को समस्या न हो। इसके अलावा प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता ने भी व्यवस्था कराई। इसके अलावा छठ पर्व पर कस्बे में भारी भीड़ रही। बाजार में फलों व कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक पूरे दिन जुटे रहे, जिससे बाजार में थोड़ी-थोड़ी देर पर जाम की स्थिति बन जा रही थी। कस्बा के चौजा तिराहा से रेलवे स्टेशन चौराहे तक फलों की दुकानों पर दुकानदार फलों को सजाकर बेचने में जुटे हैं। आस्था पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। फलों की कीमते ज्यादा होने के बावजूद खरीदार पूरे दिन जुटे रहे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 71 में 6 का हुआ निस्तारण >>