दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पर बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, विजेताओं को किया गया सम्मानित





मौधा। क्षेत्र के अनौनी स्थित दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंध निदेशक आशुतोष सिंह शालू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। इस दौरान 100, 200 व 400 मीटर दौड़ के अलावा जलेबी दौड़, स्पून रेस, बुक बैलेंस रेस आदि का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों द्वारा मनमोहक कुमाऊंनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इसके अलावा स्वागत गीत, स्वागत नृत्य, व्यायाम आदि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व है, जितना पढ़ाई का होता है। कहा कि पढ़ाई व खेलों का संतुलन बनाए रखने से हर बच्चा अपने जीवन में सफलता के नए आयाम बना सकता है। इसके पश्चात उन्होंने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रूना दास, शुचिता पाण्डेय, संजय, विकास, जेएन तिवारी, सागनिक दास, पूजा सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में खेत से पानी निकाल रहे किसान को सांप ने डंसा, परिजनों के झाड़ फूंक के चक्कर में गंवा बैठा जान
जखनियां में छठ पर प्रधानों ने पोखरों व सरोवरों की कराई सफाई, कम होने पर भरवाया पानी, महंगाई पर आस्था भारी >>