महापर्व पर ट्रेनों से आने वाली भीड़ के चलते स्टेशनों पर यात्रियों की हो रही फजीहत, चढ़ना भी हुआ मुश्किल
जखनियां। छठ पर्व को लेकर महानगरों से आने वाली ट्रेनों में भीड़ के चलते स्थानीय लोगों को दैनिक कार्य से मऊ, वाराणसी आदि तक जाना भी समस्या का रूप ले चुका है। शनिवार को वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी मेल ट्रेन व आनंद बिहार से सीतामढ़ी जाने वाली मेल ट्रेन के अलावा पैसेंजर ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते लोगों को उतरने व चढ़ने में भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इंटरसिटी ट्रेन में भीड़ के चलते दर्जनों यात्री चढ़ ही नहीं सके। इसी तरह ट्रेन के अंदर से स्टेशन पर उतरने में भी धक्का मुक्की होती रही। स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस कर्मियों की तैनाती भी नहीं की गई है। जिससे रात के समय स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के सामने सुरक्षा की समस्या खड़ी हो गई है, वे जागकर रात बिता रहे हैं।