एकमुश्त समाधान योजना के बाबत जागरूक करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने निकाली रैली
सादात। स्थानीय नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम प्रचार वाहन के साथ घूमकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में जानकारी देते हुए अपना बकाया बिल भुगतान करके योजना का लाभ उठाने की अपील किया। एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद यादव और अवर अभियंता मनोज पटेल के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी मन्नू यादव, अशोक, संदीप सिंह डबलू, रमेश, चंदन, कमलेश, अवनीश, रमेश, धीरेंद्र, दिनेश, मिथिलेश, राहुल, रामनिवास, रजत, शैलेंद्र आदि ने जागरूकता रैली निकाली और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर चलते हुए प्रचार वाहन से जागरूक किया। उनके द्वारा 8 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाली योजना के तहत बकाया बिल में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी दिया जा रही थी। जेई मनोज पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए ये योजना 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इसके तहत 50 से 100 फीसदी तक छूट मिलेगी। यह शत प्रतिशत छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी।