सैदपुर : रोजाना रात में चोरी करता था चोर लेकिन एक दिन दुकानदार ने किया ऐसा कि........





सैदपुर। नगर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से बीते कई दिनों चोरी कर रहे चोर को शुक्रवार की देररात दुकान मालिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने सामान खरीदने वाले कबाड़ी के पुत्रों को भी हिरासत में ले लिया। वहीं कबाड़ी मौके से फरार है। नगर के नई सड़क निवासी वीरेंद्र चौबे की डाक बंगला के बगल में स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से पिलर बांधने वाली चौकोर एंगल छड़ बीते कई दिनों से गायब हो रही थी। बीते 15 दिनों करीब एक कुंतल से अधिक वजन के एंगल चोरी हो गए थे। काफी पता लगाने के बाद भी जब पीड़ित को चोर का पता नहीं चला तो उन्होंने दुकान में बिना किसी को बताए एक सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसे अपने फोन से जोड़ लिया। इसके बाद गुरूवार की रात में वो अपने घर में बैठकर मोबाइल में देख रहे थे तभी पीछे के रास्ते से एक युवक अंदर घुसा और बोरी में बांधे गए एंगल को भरने लगा। ये देख वो तत्काल दुकान पर पहुंचे और चोर को रंगे हाथ धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजन पुत्र सुब्बा निवासी पीपा घाट सैदपुर बताया। बताया कि वो चोरी किए गए एंगल को भितरी स्टेशन रोड स्थित कबाड़ी शहाबुद्दीन के यहां बेचता था। जिसके बाद पुलिस ने शहाबुद्दीन के यहां छापा मारा। लेकिन वो मौके से फरार हो गया। जिसके बाद वो दुकान पर बैठने वाले उसके दोनों पुत्रों हारून उर्फ अरबाज व मीरू को लेकर थाने आए। इस बाबत कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि चोर एक पूर्व में चोरी के ही मामले में थाने में आ चुका है। लेकिन उस समय दूसरे पक्ष ने सुलह कर लिया था जिसके चलते उसे छोड़ दिया गया था। कहा कि आरोपी को जेल भेजा जाएगा साथ ही कबाड़ी को पकड़ने का भी प्रयास चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विसंगतिपूर्ण मुआवजे के विरोध में दूसरे दिन भी धरने पर रहे ग्रामीण, पहुंचे एसडीएम ने दिया डीएम से जुड़ा भरोसा
सरदार पटेल पार्टी ने बैठक में अमित शाह व प्रशासन को इसलिए बोला ‘थैंक्यू’ >>