सिद्धपीठ हथियाराम मठ में काशी के 51 विद्वानों द्वारा किया जा रहा चातुर्मास महा अनुष्ठान





जखनियां। क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंथ भवानी नंदन यति महाराज के सानिध्य में लोकमंगल की कामना के लिये चातुर्मास महा अनुष्ठान काशी के 51 वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष नाग पंचमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, राधा अष्टमी सहित अनेक अध्यात्मिक त्यौहारों को समेटे हुए भव्य पूर्णाहुति के रूप में चातुर्मास समाप्त होगा। आचार्य विनोद उपाध्याय ने बताया कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य है कि संत-महात्मा एक स्थल पर बैठकर कुछ माह तक निरंतर अनुष्ठान तप करें। बताया कि इस माह में जीव-जन्तु, कीट-पतंगों की संख्या बढ़ जाती है। इन दिनों में नदी-नालों में पानी की अधिकता होने से आवागमन की समस्या होती है। ऐसे में वैदिक विद्वान, धर्मावलंबी इस तरह के आध्यात्मिक कार्य एक जगह स्थिर रहकर करते हैं। साथ ही अध्यात्म के माध्यम से अपनी भक्ति को समर्पण कर प्रेमी अनुरागी बनने का प्रयास करते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सीआरओ, 84 में दो मामले निस्तारित
एक सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी व जहरीले कीड़े के खतरे के बीच जीवन बिता रहे लोग >>