जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे सीआरओ, 84 में दो मामले निस्तारित





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर फरियाद सुनने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी आशीष कुमार मिश्र पहुंचे और अध्यक्षता की। जहां पर कुल 84 विभिन्न प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से मौके पर दो का ही निस्तारण किया जा सका। शिकायतों में जमीनी विवाद, पानी निकासी आदि की समस्याएं रहीं। सीआरओ ने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि वो अन्य शिकायतों को मौके पर जाकर स्थलीय जांच के बाद ही निस्तारित करें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, तहसीलदार अमित शेखर, नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य, क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा, आपूर्ति निरीक्षक पीके गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन को पुनः चालू कराने के लिए 17वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, 3 अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने पर रेलवे का फूंका गया पुतला
सिद्धपीठ हथियाराम मठ में काशी के 51 विद्वानों द्वारा किया जा रहा चातुर्मास महा अनुष्ठान >>