एक सप्ताह से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी व जहरीले कीड़े के खतरे के बीच जीवन बिता रहे लोग
देवकली। क्षेत्र के लमही गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बीते एक सप्ताह से जला पड़ा है। जिसके चलते उससे संबंधित गांवों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। आमजन को इसके चलते काफी परेशानी हो रही है। गांव में पेयजल की भी समस्या शुरू हो गई है। वहीं इस उमस भरी भीषण गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है। रात के समय मे अंधेरे में सोने के चलते विषैले जीवों का भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा विभाग में व निःशुल्क नंबर पर सूचना देने के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिससे ग्रामीणों का बुरा हाल है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे 9 निजी नलकूपों को भी बिजली नहीं मिलने से धान की रोपाई का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस बाबत ग्रामीणों ने बैठक की और विरोध प्रदर्शन की बात कही। इस मौके पर प्रधान रणधीर सिंह यादव, लल्लन सिंह एडवोकेट, योगेन्द्र यादव, जयप्रकाश यादव, बृजभूषण यादव, नागेन्द्र यादव, मनोज यादव, छोटेलाल यादव, शोभनाथ यादव, बाढू यादव, कल्पनाथ यादव, नगीना यादव, हवलदार यादव आदि रहे।