सादात थाने में चलाया गया पौधरोपण अभियान, पौधरोपण की अपील





सादात। धरती को हरा भरा तथा पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रम से जुडते हुए एकल अभियान ग्राम स्वरोजगार मंच की तरफ से गुरुवार को थाना परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्राम स्वरोजगार योजना प्रमुख अंचल सैदपुर नीलम चौबे, एसओ शैलेष मिश्रा, समता पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, प्रवक्ता डा. पीयूष वर्मा, संच के अध्यक्ष सुदामा राम विश्वकर्मा, संच प्रमुख प्रतिमा मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि हरेन्द्र यादव आदि ने पौधरोपण कर इसके संरक्षण का संकल्प लिया। एसओ शैलेष मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार हवन में आहुति देने का महत्व है, ठीक उसी प्रकार पौधारोपण करना जरूरी है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए। नीलम चौबे ने बताया कि एकल अभियान ग्राम स्वरोजगार द्वारा थाना प्रांगण में आम, नीम, सागौन, पीपल आदि के 30 पौधे लगाये गये। उन्होंने कहा कि ‘आज का पौधारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा’ है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधरोपण और इसकी देखभाल करने का आह्वान किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 0 से 5 साल के बच्चे व गर्भवती महिलाओं के छूटे हुए टीकाकरण के लिए चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0
मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा का अहम फोरम ‘डीएचएस’ पूरे प्रदेश में हुआ अव्वल, गुणवत्तापूर्ण बैठक के लिए मिली रैंक >>