ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य दुरूस्त करने के लिए सरकार ला रही मेडिकल मोबाइल यूनिट, सिर्फ इन गांवों में पहुंचेगी यूनिट





गाजीपुर। प्रदेश सरकार अब गांव में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द मेडिकल मोबाइल यूनिट शुरू करने जा रही है। इसी क्रम में जनपद के 4 ब्लॉकों के चयनित गांव में मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंचकर वहां जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चार मेडिकल मोबाइल यूनिट फरवरी माह के अंत में शुरू करने जा रही है। यह मेडिकल मोबाइल यूनिट इसी माह के दूसरे सप्ताह में गाजीपुर पहुंच जाएगी। इस यूनिट में डॉक्टरों के साथ ही जांच की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। एक यूनिट में ड्राइवर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था रहेगी। इसके माध्यम से प्राथिमक उपचार, संक्रामक व गैर संक्रामक बीमारियों की स्क्रीनिंग, बेसिक लैब टेस्ट आदि की सेवाएं दी जाएंगी। यूनिट में सीएचसी स्तर की लैब भी होगी जो उसी दिन मरीज की जांच करके रिपोर्ट मुहैया कराएगी। यह यूनिट प्रत्येक गांव में छह घंटे रुकेगी। इसके अलावा यदि मरीज को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की जरूरत होगी तो मोबाइल यूनिट का डॉक्टर उसे रेफर करेगा। इसके बाद विभाग की जिम्मेदारी होगी कि वह रोस्टर बनाकर यूनिट को गांव-गांव भेजे। हर 15 दिन में उस गांव में दोबारा एमएमयू जरूर पहुंच जाए, इसका भी ध्यान रखा जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने बताया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में आने वाली चार मेडिकल मोबाइल यूनिट जो पूरी सुविधाओं से परिपूर्ण होगी। उसे माह के अंतिम सप्ताह में चार ब्लॉकों जखनियां, सादात, भांवरकोल, भदौरा में भेजी जाएंगी। इसी तरह से इन 4 ब्लॉकों के सभी गांव में स्वास्थ्य सुविधा देने के बाद यूनिट अगले किसी ब्लॉक के लिए चयनित की जाएगी। इसके लिए भदौरा ब्लॉक के बारा, हरकनपुर, कुतुबपुर भाट का पुरा, मगरखाई, दलपतपुर, भटकपुरवा, गहमर, ताजपुर कुर्रा, सिहानी, चित्रकोनी, नवला का डेरा, सायर, खजुरी उसियां, फरीदपुर, मौजपुर, भदौरा, कर्मा, बभनौली आदि गांवों को चयनित किया गया है। वहीं भांवरकोल ब्लॉक के तलकुड़िया, सोनबरसा, फतेहउल्लाहपुर, वीरभानपुर, नसीराबाद, सरदारपुर, महेशपुर, मसौनी, चमरादी महेंद आदि गांवों को चयनित किया गया था। जखनियां ब्लाक के देवा, दुल्लहपुर, जलालाबाद, बहलोलपुर, नायकडीह, पट्टी राजगीरपुर, हरदासपुर कलां, चुरामनपुर, चौबेपुर, कोठियां, राजापुर, हथियाराम आदि गांव चयनित हैं। सादात ब्लाक के जबरापार, दौलतनगर, सरैयां, बरवां कलां, सदरपुर, शिशुआपार, डोरा, शिकारपुर, हुरमुजपुर, बबुरा नादेपुर, पालीवाल, भरतपुर, मलिकन, बनकटा, बहरियाबाद आदि गांव हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पॉवरट्रैक के किसान में मेले में बिकीं 11 ट्रैक्टर, मालिकों को डीलर ने सौंपी चाबियां
15 फरवरी से 1 मार्च तक एनएचएम चलाएगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा, चलेगा सारथी वाहन >>