15 फरवरी से 1 मार्च तक एनएचएम चलाएगा विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा, चलेगा सारथी वाहन





गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर परिवार नियोजन के कार्यक्रम चलाती रहती है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 15 फरवरी से 1 मार्च तक विशेष परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जायेगा जिसके लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस पखवाड़े के दौरान जन समुदाय के मध्य परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रोत्साहित किए जाने का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके प्रसार-प्रचार हेतु सारथी वाहन तथा समुदाय स्तरीय अन्य गतिविधियां भी की जाएगी। इस पखवाड़े में जनपद के बीसीपीएम, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी और एलएचबी को प्रेरित कर गांव-गांव में दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन की योजना और उसके लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जनसंपर्क के दौरान इस दंपतियों का रजिस्ट्रेशन करते हुए लाभार्थियों को इच्छित परिवार नियोजन सेवाएं विशेषकर पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी एवं अन्य परिवार नियोजन विधियों की सेवाएं उपलब्ध कराना है। मिशन परिवार विकास के अंतर्गत आने वाले गाज़ीपुर जिले में पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को 3000 रूपया व महिला नसबंदी के लिए 2000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि उनके खाते में सीधे विभाग के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा जिसके लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड और पासबुक की छायाप्रति देना होगा। इसके अलावा महिला प्रसव के पश्चात कॉपर टी लगाने पर 300 रूपए का लाभ और नया अंतरा इंजेक्शन जो त्रैमासिक गर्भनिरोधक है, उसे लगवाने पर 100 रूपए दिए जाते हैं। इस पखवाड़े की तैयारियां विभाग के द्वारा जोरों शोर पर किया जा रहा है जिसके लिए 11 सीएचसी महिला नसबंदी हेतु चिन्हित किए गए हैं। जिसमें मोहम्मदाबाद, बाराचवर, गोडउर, सैदपुर, देवकली, जखनियां, मनिहारी, मरदह, भदौरा, जमानियां और जिला महिला अस्पताल शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर सप्ताह में एक दिन और जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन महिला नसबंदी का कार्यक्रम चलाया जाएगा। बताया कि इसके अलावा 21 फरवरी को जिला पुरुष चिकित्सालय में पुरुष नसबंदी शिविर लगाया जाएगा। डॉक्टर केके वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन के लिए अंतरा इंजेक्शन भी एक लाभकारी प्रक्रिया है जिसकी पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर 18001033044 पर से लिया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य दुरूस्त करने के लिए सरकार ला रही मेडिकल मोबाइल यूनिट, सिर्फ इन गांवों में पहुंचेगी यूनिट
नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गया जेल >>