संज्ञेय अपराध में जेल जा चुके कोटेदार का निरस्त हुआ कोटा, कार्डधारक ने लगाया था गंभीर आरोप
जंगीपुर। स्थानीय कोटेदार के खिलाफ़ दिए गए शिकायती पत्र की जांच के बाद जिलापूर्ति विभाग ने कोटे की दुकान को निरस्त करते हुए नई दुकान के चयन तक कार्डधारकों को अन्य कोटे से संबंद्ध कर दिया है। नगर के वार्ड 2 निवासिनी जरीना बेगम ने 25 मई को कोटेदार उस्मान के खिलाफ़ मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने कोटेदार पर नियमित तौर पर निर्धारित समय से दुकान न खोलने, राशन वितरण में घटतौली, कार्डधारकों का कार्ड मनमाने ढंग से अपने पास जमा कराने आदि की शिकायत की थी। आरोप लगाया कि जरीना का भी कोटेदार ने कार्ड जमा करा लिया था। विरोध करने पर गालियां देने लगा था। जिसके बाद पीड़िता ने शिकायत पत्र दिया था। इस मामले में विभाग ने कोटेदार को अपना पक्ष रखने व बयान देने के लिए 3 दिन का समय दिया था। जिसमें उसने बताया कि उसका जरीना बेगम से आपसी विवाद है। इसी के चलते उसने ये आरोप लगाया। कोटेदार के जवाब से जांचकर्ता संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट भेज दी। जिसके बाद कोटे को निरस्त करते हुए कार्डधारकों को वार्ड 3 निहालनगर के कोटेदार पंकज कुमार से संबद्ध कर दिया। जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा कोटेदार के खिलाफ़ जांच में सभी मामले सही पाए गए। कोटेदार इसके पहले भी राशन की मिलावट खोरी में जेल भी जा चुका है। जिसके बाद उसके कोटे को निरस्त कर दिया गया है।