23 से 26 जून तक चला अभियान, पकड़े गए कुल 611 अवैध व बेटिकट यात्रियों सहित अवैध वेंडर, वसूला गया 4 लाख का जुर्माना
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्रवीर रमण व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय मिश्र के निर्देश पर बिना टिकट यात्रा करने वालों व स्टेशनों व गाड़ियों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 23 से 26 जून तक मुख्यालय के वाणिज्य अधिकारियों, टिकट जांच कर्मचारियों व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वैशाली एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस तथा राप्तीसागर एक्सप्रेस में अभियान चलाया गया। जिसमें पैंट्रीकार, अवैध वेंडिंग, बिना टिकट व अनियमित यात्रियों की जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले कुल 611 यात्रियों को पकड़ा। जिसके बाद उन पर कुल 4 लाख 5 हजार 160 रूपए का जुर्माना लगाकर वसूली की गई और सख्त चेतावनी के बाद छोड़ा गया। बताया कि ये अभियान पूरे माह मुख्यालय एवं मण्डलों में चलाया जायेगा।