एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई योजना में भी लेखपाल लेने लगे रिश्वत, रकम के साथ लेखपाल को किया सस्पेंड





कासिमाबाद। प्रधानंमत्री द्वारा किसानों को राहत देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उनके कारिंदों ने अपने कमाने की गोटी बैठानी शुरू कर दी है। हालांकि इसी तरह की कमाई का प्रयास करने की कीमत एक लेखपाल को नौकरी से निलंबित होकर चुकानी पड़ी। हुआ यूं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहादुरगंज में सत्यापन के नाम पर वहां तैनात लेखपाल शेषनाथ लाल ने एक किसान से रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत मिलने पर कासिमाबाद उपजिलाधिकारी मंशा राम मौके पर पहुंचे और आरोपी लेखपाल की तलाशी कराई। जिसके बाद से उनके पास कागज की तरह अलग अलग मुट्ठीनुमा लपेटे हुए नोट बरामद हुए। पूछताछ में नोटों के बाबत कोई ठोस व संतोषजनक जवाब न दे पाने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। बताया कि लेखपाल के खिलाफ काफी शिकायतें मिल चुकी थीं। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। वहीं इस कार्रवाई के बाद अब हर तहसीलों के इस प्रवृत्ति के लेखपालों में खलबली मची हुई है। वहीं सभी तहसीलों पर एसडीएम द्वारा लेखपालों को चेताया जा रहा है कि इस प्रकार की अगर शिकायत मिली तो बख्शा नहीं जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 दिवसीय स्काउट गाइड शिविर में बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सीखे गुर
गौरी पहुंची सोशल ऑडिट टीम, ग्रामीणों ने की शिकायत >>